पुलिस अधिकारियों की माने तो मुख्य आरोपी इरशाद खान के खिलाफ रीवा के विभिन्न थानों में 40 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जबकि भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी उस पर 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं हिमांशु शाहू पर 10 प्रकरण पहले से दर्ज हैं। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से नशे के कारोबार में किया जा रहा था। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
madhya-pradesh