-चिंटू विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष
-अखिलेश पटेल उम्र 27 वर्ष
करंट से घायल लोग-
-हक्कू पटेल
-तारा पटेल
-बल्लू विश्वकर्मा
-नितिन पटेल
-मोहित पटेल
-कपिल पटेल
मंत्री राकेश सिंह व विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे-
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से तीन लोग झुलसे हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना दुखद है। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 12 बजे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
झूल रहे थे बिजली के तार-
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भीटा गांव के पास जैसे ही प्रतिमा पहुंची तभी ऊपर से झूल रहे तार की चपेट में ट्रक आ गया, जिससे करंट फैल गया। लोगों का यह भी कहना था कि नवरात्र के पहले ही तारों को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे यह हादसा हो गया।
Tags
jabalpur