31 समितियां संभालेंगी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ, देखें वीडियो



जबलपुर।
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। राइट टाउन के कार्यालय में शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। 

नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा अध्यक्ष डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया कि महाकुंभ में देश भर से करीब एक लाख लोग शामिल होते हैं। यह परिक्रमा सालों से की जा रही है लेकिन यह वर्ष 1996 में मूर्तरूप में आ सकी। यह परिक्रमा 468 वीं होगी। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट महाकुंभ के कार्यालय प्रमुख सुरेश गोयल एवं उमेश विश्वकर्मा को समिति द्वारा बनाया गया। इस परिक्रमा में देश के ख्याति संत एवं शहीद परिवार के जन एवं श्रद्धालु-भक्त शामिल होंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि पंचकोशी परिक्रमा व्यवस्था की 31 प्रकार की समिति का गठन किया जाएगा। पूजन अर्चन पंडित मोहित तिवारी, दीपक तिवारी करेंगे। महाकुंभ कार्यालय की बैठक में सुषमाशंकर पटेल, संकीर्तनचार्य पं मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, झनुराम पटेल, विनोद दीवान, पप्पू चौबे, मनोज गुलाबबनी, दुर्गा पटेल, गुड्डू, निर्मल कुर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post