
जबलपुर। निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है। अधिकारियांे ने एक बैठक में पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि इस सूची में नाम जुड़वाने या कटवाने के लिए आपत्ति 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक पेश की जा सकती है। इसी सूची के आधार पर पंचायतों एवं नगरीय निकाय के चुनाव होंगे। स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक की बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते एवं राजनैतिक दलों की ओर से सौरभ नाटी शर्मा, संजय यादव, रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटैल, लखनलाल अहिरवार, रितेश सिंह, चंद्रमणि वर्मा एवं एनके मिश्रा आदि मौजूद थे।
-क्या है आगे की प्रोसेस
बैठक में अधिकारियों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि पंचायतों एवं नगरीय निकायों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अक्टूबर को किया गया है। दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद 14 नवम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के शुद्ध प्रकाशन में सहयोग की अपील की। इस दौरान राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निःशुल्क मतदाता सूची की कॉपी भी दी गयी। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची शुद्ध बनेए इस पर निगरानी के लिए 14 अक्टूबर को प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आरए खण्डेलवाल का जबलपुर आगमन हो रहा है।