बताया गया है कि दीवाली के त्यौहार के पहले घर की छपाई के लिए गांव की लड़कियां, महिलाएं व बच्चियां खदान से मिट्टी लेने के लिए गई थी। जहां पर सभी लोग मिट्टी खोद रहे थे, इस दौरान खदान का एक हिस्सा अचानक धसक गया, जिसकी चपेट में मेनका पिता कल्लू लोधी उम्र 18 वर्ष व करिश्मा पिता लखन लोधी उम्र 10 वर्ष दब गई। खदान धंसकते देख चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर सभी लोग एकत्र हो गए, जिन्होने मिट्टी के नीचे दबी मेनका व करिश्मा को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने मेनका को मृत घोषित कर दिया। वहीं करिश्मा की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया, यहां तक कि खदान से भी सभी लोग अपने अपने घर को आ गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।