जबलपुर। शहर के तीन मार्गों का नामकरण किया गया है। इसकी सदन बैठक में हरीझंडी दे दी गई है। अब फुटाताल चौक से व्यौहार जी के बाड़े तक के मार्ग का नाम स्व प्रभाकर रूसिया मार्ग, चिरायु अस्पताल के बाजू वाले मार्ग में आदि अपार्टमेंट के मध्य के चौक का नाम भगवान विश्वकर्मा एवं कचनार सिटी रोड़ पर स्थित जेडीए मार्केट के पास चौराहे का नाम ब्रहार्षि सौभरि चौक के नाम से जाना जायेगा। मेयर-इन-कॉउंसिल बैठक के अनुसार नामकरण किये जाने के संबंध में विचार किया गया। निगमाध्यक्ष रिंकुज विज के द्वारा उपरोक्त प्रस्तावों को सदन बैठक की पूर्व प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही आयुक्त को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया है।
जबलपुर। शहर के तीन मार्गों का नामकरण किया गया है। इसकी सदन बैठक में हरीझंडी दे दी गई है। अब फुटाताल चौक से व्यौहार जी के बाड़े तक के मार्ग का नाम स्व प्रभाकर रूसिया मार्ग, चिरायु अस्पताल के बाजू वाले मार्ग में आदि अपार्टमेंट के मध्य के चौक का नाम भगवान विश्वकर्मा एवं कचनार सिटी रोड़ पर स्थित जेडीए मार्केट के पास चौराहे का नाम ब्रहार्षि सौभरि चौक के नाम से जाना जायेगा। मेयर-इन-कॉउंसिल बैठक के अनुसार नामकरण किये जाने के संबंध में विचार किया गया। निगमाध्यक्ष रिंकुज विज के द्वारा उपरोक्त प्रस्तावों को सदन बैठक की पूर्व प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही आयुक्त को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया है।
