अमन खान बना शुभम गोस्वामी अपने धर्म में लौटा, मुस्लिम युवती के प्यार में बदला था धर्म,

 

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल स्थित जहांगीराबाद में रहने वाले शुभम गोस्वामी ने धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर ली। उन्होंने कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवती के प्यार में धर्म बदल लिया था। लेकिन कथित धोखे और दबाव के बाद उन्होंने वापस सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया।

                                 बताया गया है कि गुफा मंदिर में हवन, उपनयन संस्कार, गुरुदीक्षा, मुंडन, गोपूजन व गंगाजल से शुद्धिकरण की विधि कराई गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे। शुभम का आरोप है कि धर्म परिवर्तन के बाद उसे अमन खान नाम अपनाने को मजबूर किया गया था। रामप्रवेश दास देवाचार्य महाराज ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश सनातन धर्म से दूर चला जाए तो पुन: लौटने की सामान्य प्रक्रिया है। मुंडन, कंठी,तुलसी धारण, तिलक, गोपूजन, हवन आदि संस्कार किए जाते हैं। गौरतलब है कि शुभम ने मंत्री सारंग के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी कहानी बताई थी। मंत्री के अनुसार युवक ने आरोप लगाया कि दबाव डालकर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा गया, प्रेम-जाल में फंसाकर गोमांस खिलाया गया और जमात में भेजा गया। मंत्री ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन आरोपी जेल में हैं। 

4 माह तक इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार रहा-

शुभम ने कहा कि वह नॉन-वेज खाता, नमाज पढ़ता, मस्जिदों में रहता था। लेकिन जब हालात बिगडऩे लगे तो उसने मदद मांगी। कार्रवाई के बाद उसने हिंदू धर्म वापस अपनाया।

तीन साल पहले हुई थी पहचान-

शुभम का कहना है कि 2022 के अंत में शुभम की एक मुस्लिम युवती से पहचान हुई। शुरुआत में सब सामान्य रहा। बाद में उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू किया। झूठे केस दर्ज कराए गए, वह जेल भी गया। धमकियां दी गईं कि हिंदू धर्म नहीं छोड़ा तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

घर से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहता था- 

युवक ने कहा कि सबसे बड़ा दबाव अपनी पहचान खोने का था। उन्होंने कहा कि अब तुम शुभम नहीं, अमन खान हो। मजबूरी में मुझे वही नाम बताना पड़ता था। वह तीन साल अपने घर से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहा। युवक ने कहा कि मैंने परिवार से रिश्ता लगभग खत्म कर दिया था, नौकरी भी छूट गई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post