यूरिया खाद लेने लाइन में खड़े किसान की मौत, तीन दिन से लगा रहा था चक्कर

 

टीकमगढ़। एमपी के टीकमगढ़ स्थित बडौरा घाट वितरण केन्द्र में यूरिया खाद लेने गए किसान जमुना कुशवाहा की मौत हो गई। वे खाद लेने लाइन में खड़े थे, इस दौरान उन्हे चक्कर आए और उल्टियां होने लगी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर किसान जमुना कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

                        बताया गया है कि किसान जमुना कुशवाहा पिछले दिन दिन से लगातार बडौरा घाट केंद्र पर खाद के लिए चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाया था। वे आज भी वितरण केन्द्र में खाद के लिए लाइन में खड़े रहे। दोपहर डेढ़ बजे के लगभग किसान जमुना को चक्कर आए और उल्टियां होने लगी, वे वहीं पर गिर गए। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने देखा तो तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए भरती कर लिया। दोपहर तीन बजे के लगभग किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के लोग पहुंच गए। डाक्टरों का कहना था कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस को पूछताछ में मृतक के बेटे छोटू कुशवाहा ने बताया कि उनके पिता के पास केवल एक एकड़ जमीन थी और कुछ जमीन गांव की बंटाई पर ली हुई थी। वे दो बोरी यूरिया खाद के लिए पिछले तीन दिनों से आ रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post