प्रार्थना सभा में नौकरी व रुपए का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मान्तरण, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम खापाभाट धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब यहां पर आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान लोगों को नौकरी-पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। तभी हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। 

                                    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम खापाभाट में रहने वाले कमलेश कवरेती ने शिकायत में आरोप लगाया कि गांव के ही सत्य नारायण ठाकुर उम्र 47 वर्ष, नागपुर के समता नगर निवासी राजेश दाढ़े 62 वर्ष व ईएलसी चर्च कम्पाउंड निवासी अराधना बावने 26 वर्ष प्रार्थना सभा आयोजित कर गांव के लोगों को एकत्र करते है, इसके बाद लोगों को नौकरी, रुपया व बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने जैसे प्रलोभन देकर उनके धार्मिक विश्वास को प्रभावित कर धर्म परिवर्तन करा रहे है। शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी। प्रार्थना सभा में पुलिस को देखते ही गांव के लोगों सहित अन्य लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है कि प्रार्थना सभा में वास्तव में क्या गतिविधियां चल रही थीं और क्या इसके पीछे कोई संगठित प्रयास जुड़ा हुआ है। मामले में आगे की कार्रवाई तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post