रेफर किए गए मरीजों में खगुआ गांव के सत्यम जंघेला उम्र 24 वर्ष, राहुल व नसीब जंघेला निवासी बरगवां 22 वर्ष है। इन तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कुत्ते के हमले के बाद से गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले दमोह के मडिय़ादो में भी कुत्ते के हमले से कई लोग घायल हुए है।
Tags
mandla