WCREU- 8वें वेतन आयोग में लेटलतीफी सहित रेल कर्मचारियों की अनेक मांगों को लेकर 19 सितम्बर को आंदोलन

 

जबलपुर. केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन में की जा रही लेटलतीफी सहित अनेक मांगों को लेकर आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने देशव्यापी आंदोलन शुक्रवार 19 सितम्बर को सभी रेल जोनों, मंडलों में एक साथ आयोजित किया गया है. इसी क्रम में पूरे पमरे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल मुख्यालयों एवं शाखा मुख्यालयों में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) प्रदर्शन करेगी.

इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेेंट जनरल सेक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री का. मुकेश गालव ने बताया कि केेंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग के गठन और गजट नोटिफिकेशन जारी करने में अनावश्यक विलंब कर रही है. जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है. एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू की मांग है कि सरकार पे कमीशन का गठन का शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करे.

ये मांगेें भी हैं प्रमुख

 4 मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने, रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण बंद करने, पीएलबी बोनस की सीलिंग हटाने, रेलवे में रिक्त पदों में नई भर्ती करने की बजाय सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संविदा के आधार पर पुनर्नियुक्ति का निर्णय वापस लेने, पदों का सरेंडर बंद करने और नई भर्तियां शीघ्र शुरु करने सहित तमाम लंबित मांगां को लेकर एआईआरएफ के आव्हान पर पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम मध्य रेलवे में डबलूसीआरईयू 19 सितंबर को जोन के तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों जबलपुर, कोटा व भोपाल एवं सभी शाखा मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

इस धरना प्रदर्शन में तीनों मंडलों, कारखानों के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहेंगे। धरना-प्रदर्शन में भाग लेने की अपील का. मुकेश गालव, का. इरशाद खान, जबलपुर मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों ने की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post