सीधी. मध्य प्रदेश के सीधीसीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरूवार 18 सितम्बर की देर शाम हुए भीषड़ सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बहरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के पास शाम करीब 7.30 बजे की है। जिसके बाद आज शुक्रवार 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है.
बताया गया कि बहरी तहसील मुख्यालय में बायपास मार्ग के बगल में 19 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का प्रस्तावित कार्यक्रम थे। इसी कार्यक्रम के लिए टेंट लेकर आया ट्रक सडक़ के किनारे खड़ा था और टेंट सामग्री उतारी जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार जीप खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन की मौत हो गई। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने आज शुक्रवार को सीधी में आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। वहीं प्रभावित परिवारों की मदद का ऐलान भी किया।
दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार सीधी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों में शोएब पिता शहीद खान (18 वर्ष) राहत गढ़ सागर (टेंट कर्मचारी), गीता पिता रघुनाथ जायवाल (55 वर्ष) जेठुला थाना बहरी तथा धर्मेंद्र पिता चूड़ामणि जायसवाल (25 वर्ष) जेठुला शामिल हैं।
घायलों में ये शामिल
हादसे में घायल लोगों में अजय पिता जगदीश जायसवाल (20 वर्ष), प्रिंस पिता जगलाल जायसवाल (20 वर्ष) तथा बालकृष्ण पिता बाबूलाल प्रजापति (30 वर्ष) तीनों निवासी जेठुला थाना बहरी शामिल हैं। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य भाजपा व कांग्रेस नेता जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।