MP- सागर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी , 40 घायल, पितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए निकले थे, तीन की हालत गंभीर

सागर. मध्य प्रदेश के सागर के रहली थाना क्षेत्र में रविवार 21 सितम्बर को रहली बायपास पर ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 40 महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर ग्राम निवारी के रहवासी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर बरमान नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। रहली बायपास पर पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस वजह से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस और लोगों की मदद

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को सड़क किनारे लाकर मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से रहली अस्पताल में भर्ती कराया।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल

ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि 40 घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। तीन घायल गंभीर हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी सभी की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post