भिलाई में ED की रेड, दस्तावेजों की गहन छानबीन


भिलाई ।
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भिलाई के हुडको क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सुधाकर राव के निवास पर छापा मारा है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ED की टीम ने छापेमारी की। ईडी की चार सदस्यीय टीम ने दस्तावेजों की गहन छानबीन कर रहे है।

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और होटल व्यवसायी अनवर ढेबर को इस घोटाले में गिरफ्तार किया था। कस्टम मिलिंग योजना के तहत सरकार किसानों से धान खरीदकर उसे चावल में परिवर्तित करने के लिए मिलर्स को देती है। मिलिंग प्रक्रिया के लिए भुगतान भी किया जाता है। आरोप है कि इस पूरी प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हुईं, और फर्जी बिलों व कागजों के आधार पर लगभग 140 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।

जांच एजेंसियों का मानना है कि इसमें कई बड़े अधिकारी और मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई कर चुकी है और पूर्व में मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी और मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post