जबलपुर : 4 माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए सफाई कर्मचारी, रांझी में सड़कों पर फैलाया कचरा, मचा हंगामा

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पिछले 4 माह से वेतन भुगतान न होने से परेशान नगर निगम में पदस्थ सफाई ठेका कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ गुरुवार 18 सितम्बर की सुबह मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने काम बंद करते हुए सड़़क पर कचरा भी फैला दिया।

सफाई कर्मचारियों के इस आंदोलन से पूरे रांझी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई. सफाई कर्मचारियों ने मस्ताना चौक रांझी से दर्शन सिंह तिराहें तक कचरा वाहनों को पकड़कर पूरा कचरा रास्ते में पलटा दिया। तब कहीं जाकर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आंखें खुली। वहीं हालात को संभालने पुलिस बल भी आ पहुंचा।

इस घटना के बाद नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया कि उनके वेतन का भुगतान शीघ्र कराया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक निजी ठेका कंपनी के करीब 150 कर्मचारी जो कि रांझी के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य करते हैं। उन्हें बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है। नगर निगम ने उक्त ठेका कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया था, जिसके विरोध में उक्त कंपनी कोर्ट पहुंच गई थी। इस बीच सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा था, लेकिन उनके वेतन भुगतान को लेकर कोई भी आगे नहीं आ रहा था। मौके पर पहुंचे एम आई सी मेंबर दामोदर सोनी ने सफाई कर्मियों को लिखित आश्वासन दिया है कि अगले मंगलवार तक उनके भुगतान की व्यवस्था कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post