27 टंकियों को नहीं मिलेगा 17-18 सितंबर को पानी, कर रहे राइजिंग मेन पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन


जबलपुर।
नगर निगम के द्वारा प्रयाय किए जाने वाला पानी 17 की शाम और 18 की सुबह पानी नहीं मिलेगा। इसकी वजह यह है कि रमनगरा जल शोधन संयंत्र से गंगानगर के टैंक को भरने का इंटरकनेक्शन किया जाना है। 

कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एमएलडी रमनगरा जल शोधन संयंत्र से 1000 एमएम ब्यास राइजिंग मेन पाईप लाईन से नवनिर्मित गंगा नगर उच्चस्तरीय टैंक को भरने के लिए इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाना है, जिसके चलते 17 सितम्बर  को सायंकालीन एवं 18 सितम्बर को प्रातःकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राईट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदन टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर व राजीव नगर तथा अमृत योजना की क्रमशः कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रवीन्द्र नगर, सुहागी, खैरी व देवताल उच्चस्तरीय टंकियों से जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post