MPPSC में चयनित होने पर सुरभि सुरकेल को एसपी सम्पत उपाध्याय ने किया सम्मानित, भेंट किया स्मृति चिन्ह

 

जबलपुर।  एमपीपीएससी में चयनित होने पर आज पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा  नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंटी उदयभान बागरी  की उपस्थिति में कुमारी सुरभि सुरकेल को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एसपी श्री उपाध्याय ने जबलपुर पुलिस एवं मध्य प्रदेश पुलिस  की ओर एमपीपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुये कहा कि दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने आपको इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचाया है। 

                           यह सफलता आपके एवं आपके परिवार के अटूट समर्पण और अथक प्रयास का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि एमपीपीएससी 2024 परीक्षा के अंतिम परिणाम में जबलपुर निवासी कु सुरभि सुरकेल ने 33वॉ रैंक प्राप्त करते हुये सहायक संचालक वित्त विभाग का पद प्राप्त किया है। सुरभि के पिता विनोद सुरकेल थाना हनुमानताल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ  है। कु सुरभि ने स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय खमरिया से तथा स्नातक की पढाई सेन्ट एलायशिस कालेज से की तथा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करते हुये एमपीपीएससी 2024 परीक्षा में उतीर्ण होकर सहायक संचालक ;वित्त विभागद्ध का पद प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post