जबलपुर। राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर गुरूवार को बलिदान स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। सीएम ने राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। हवन किया और इसके साथ ही मौके पर एक हजार रूपए की न्यौछावर की। इनके साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे सहित विधायक मौजूद रहे।
सीएम डॉ यादव को नगर प्रवास के दौरान आयोजन स्थल पर आदिवासी परंपराओं के तहत सिर पर फूलों का मुकुट लगाया गया। इन्होनें राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के म्यूजियम का अवलोकन भी किया, जहां इन्होंने बलिदानियों पर बनाई गई डाक्यूमेंटी फिल्म देखी।