जबलपुर। बरगी में लगातार हो रही चोरियों को विरोध में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। इन चोरियों से लोगों में आक्रोश है। इसे लेकर लोगों ने पुलिस थाना प्रभारी से मुलाकात पर समस्याएं आम करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है।
बरगी में लगातार चोरी की घटनाओं ने बरगी निवासियों का सब्र का बांध तोड़ दिया है। बरगी के समस्त दलों ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए बरगी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। बरगी थाना प्रभारी की भाषाशैली और कार्यप्रणाली के चलते बातचीत तीखी बहस में बदल गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बरगी पुलिस लगातार हो रही चोरियों में अंकुश लगाने में असफल नजर आ रही है। हाल ही में एक चोरी की घटना घटते हुए बच गई जिसको लेकर परिवार द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची। परिवार के सदस्यों ने बताया कि आठ से दस हथियार बंद लोग चोरी के लिए आए हुए थे। आहट मिलने पर घर के लोग जाग गए थे। सूचना देने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिससे परिवार के सदस्यों की जान-माल को खतरा है। गौरतलब है कि इसके पहले भी बरगी में हुई चोरी को परिवार वालों ने ही पकड़ा था, लेकिन फरार चोरों को आज तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।