पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुराने लेन-देन को लेकर अंकित को धोखे से बुलाकर बरेला ले जाया गया था। जहां उसके हाथ पैर बांधकर ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि नग्न कर वीडियो बनाया और दुकान की चाबी छीनकर 100 ग्राम सोना भी दुकान से ले गए थे। पुलिस की गिरफ्त में आया नाबालिग आरोपी ने ही अंकित सोनी के पास जाकर कहा था कि उसकी मां के पास सोने के जेवर है, जिसे वह गलवाना चाहती है। इसके बाद आरोपी नाबालिग अपने साथ अंकित को बरेला ले गया था। जहां पहले से मौजूद अन्य आरोपियों ने उसके हाथ बांधे, नग्न किया और फिर मारपीट कर पिता को वीडियो काल करके फिरौती मांगी। पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ताओं का पांच से छह लोगों का गिरोह है, जो कि इस तरह से काम करते हैं। अधमरी हालत में अंकित किसी तरह गोराबाजार थाने पहुंचा था। यहां पुलिस को घटना की जानकारी दी। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट और डर की वजह से वह कुछ नहीं बोल रहा था। जब अंकित की हालत में सुधार आया तब उसके बयान दर्ज किए गए।
जंगल में बंधक बनाकर रखा था, सोना मिलते ही युवक को फेंककर भागे-
जबलपुर में सराफा व्यापारी के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसे कई घंटे तक जंगल में बंधक बनाकर रखा और पीटा भी। बंदूक दिखाकर पिता को वीडियो कॉल पर धमकाया। इसके बाद फिरौती में 100 ग्राम सोना लेकर उसे हाईवे पर फेंककर भाग गए।