बुंदेली गायक जित्तू खरे से मिलने पहुंचे युवकों ने होटल में की तोडफ़ोड़, मारपीट

 

नरसिंहपुर। शारदा पैलेस होटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बुंदेली गायक जित्तू खरे से मिलने पहुंचे युवकों ने तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। देखते ही देखते होटल परिसर में हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उस वक्त तक युवक भाग चुके थे। 

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह के किशन गंज गांव में रहने वाले जित्तू खरे बुंदेलखंड के एक प्रसिद्ध लोक कलाकार है। जो बुंदेलखंडी राई और लोकगीतों के लिए जाने जाते हैं। जित्तू खरे को नरसिंहपुर के नरसिंह मंदिर में कार्यक्रम था, जिसके चलते वे यहां पर आए और होटल शारदा पैलेस में ठहरे थे। रात को 10 से 12 युवक जित्तू खरे से मिलने के लिए होटल पहुंचे, जहां पर मैनेजर ने युवकों से कहा कि दो-दो करके मिलने के लिए जाए। इस बात पर युवक भड़क गए और होटल में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट कर हंगामा कर दिया। देखते ही देखते होटल में अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, लेकिन सभी युवक तब तक जा चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर तलाश शुुरु कर दी है। वही मामले में  दो युवकों नीरज और अनिकेत बैरागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं घटना के बाद नरसिंह मंदिर समिति ने भजन संध्या का कार्यक्रम रद्द कर दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post