लोकायुक्त ने किया ट्रे्प, बाबू के मार्फत ली जा रही थी रिश्वत की राशि
जबलपुर। मंडला के जिला सहकारी समिति मोहगांव में समिति प्रबंधक एक लाख का लोन पास करने के लिए किसान से एक लाख रूपए की राशि मांग रहा था। रिश्वत की यह राशि बाबू के माध्यम से ली जा रही थी। इस मामले की शिकायत आने पर लोकायुक्त दल ने गुरूवार को छापा मारा और रिश्वत देते हुए रगे हाथों उसे पकड़ा।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि जिला सहकारी समिति मोहगांव में चार हजार की रिश्वत लेने के आरोप में जिला सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव के समिति प्रबंधक सोहेल खान और दैवेभो पवन सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया गया है कि लोन के लिए खाल्हे गिठौरी गांव के नरेंद्र कुमार मसराम ने आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने और खाते में राशि आने के बाद भी उसे लोन नहीं दिया जा रहा था। इस पर समिति के बाबू पवन से उसकी बात हुई थी। बाबू ने उसे दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। इस पर बाबू से उसका सौदा चार हजार रूपयों पर सेट हुआ था।
बिछिया चौराहे पर डिक्वॉय
रिश्वत की मांग को देखते हुए किसान नरेंद्र ने लोकायुक्त से संपर्क किया था। लोकायुक्त टीम ने पीड़ित के की बात पर इस मामले की तस्दीक की और फिर गुरूवार को डिक्वॉय (रिश्वत की राशि देने के लिए) मंडला के बिछिया चौराहा पर स्थान तय किया गया।
रिश्वत देते ही इशारा
लोकायुक्त टीम के मुताबिक चौराहे पर नियत समय पर नरेन्द्र पहुंच गया था। नरेंद्र को निशानी वाले नोट दिए गए थे। मौके पर सोहेल खान के साथ पवन भी आया। पवन के कहने पर उसने उसे जेब में रख चार हजार रूपये सौंपे। उधर, इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम के निरीक्षक उमा कुशवाहा, शशि कला मस्कुले, राहुल गजभिए, जितेंद्र यादव ने उसे दबोच लिया था।