एनडीए का बिहार बंद,12 जिलों में हाईवे जाम, भागलपुर में पति-पत्नी से बदसलूकी, जहानाबाद में युवक को पीटा

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले में एनडीए ने आज  बिहार बंद किया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानें बंद कराई। चौक-चौराहों को जाम किया। इस दौरान समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर, दरभंगा में सहित 12 जिलों में 2 से 3 घंटे नेशनल हाईवे जाम किया गया। गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई।
                              बंद को लेकर कांग्रेस व राजद ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। साथ ही पटना में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए। 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गई थी। इसके बाद से ही बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है। पटना के सगुना मोड़ पर आगजनी की गई। जज और शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की गाडिय़ों को रोका गया। बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम किया। डाकबंगला चौराहे को कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे ब्लॉक कर दिया। जहानाबाद में बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता रोड रोलर लेकर पहुंच गए थे। यहां महिला टीचर को स्कूल जाने से रोका गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथ पकड़ वापस घर भेज दिया। वहीं एक युवक के साथ मारपीट की गई। 

-भागलपुर में बंद के दौरान बाइक से जा रहे पति-पत्नी की बंद समर्थकों के साथ बहस हुई। इस दौरान दंपती के साथ बदसलूकी की गई।

-दरभंगा में पार्टी की महिला मोर्चा ने कमान संभाली। चौक.चौराहों पर प्रदर्शन हुआए सड़कें जाम रहीं। इस जाम में फंसी पुलिसए एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाने दिया।

-बेगूसराय में बंद को सफल बनाने के लिए मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतर गए। सड़क और दुकानें बंद करवाई गईं।

-मुंगेर में भी बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया। हालांकिए कुछ जगहों पर दुकानें बंद नही हुई।

-मुजफ्फरपुर में बिहार बंद के दौरान मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 27 जाम करने को लेकर आरएएफ के जवान और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई। बाद में बातचीत से मामला सुलझाया गया।पुतिन बोले, ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें, दोनों देशों को टैरिफ से नहीं डरा सकते।  


Post a Comment

Previous Post Next Post