ममता ने कहा, भाजपा बंगाल विरोधी-
बंगाल भाजपा प्रवासियों पर हमलों पर विधानसभा में चर्चा के खिलाफ हैए क्योंकि ये घटनाएं भगवा पार्टी शासित राज्यों में हो रही हैं। हम हिंदी या किसी अन्य भाषा के खिलाफ नहीं हैंए लेकिन भाजपा बंगाली विरोधी है। भाजपा की तानाशाही और औपनिवेशिक मानसिकता है, वह बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना चाहती है। भाजपा ने विदेशी ताकतों के सामने भारत का सम्मान बेच दिया है। केंद्र कभी अमेरिका के सामनेए तो कभी चीन के सामने भीख मांगता है।
भाजपा नेता बोले. ममता ने पूरे मोदी समुदाय को गाली दी-
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता ने सदन में पूरे मोदी समुदाय को गाली दी है। उनके खिलाफ केस करेंगे। सुवेंदु विधानसभा के सत्र से पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। 2 सितंबर को बहस के दौरान सुवेंदु ने टीएमसी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट कहा था। इसके बाद उन्हें कार्यवाही बाधा डालने के आरोप में विशेष सत्र के बचे हुए एक दिन लिए सस्पेंड कर दिया गया था।
पश्चिम बंगाल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव-
भाजपा 2021 में पहली बार बंगाल में विपक्षी पार्टी बनी थी। वह 2026 में टीएमसी को कांटे की टक्कर देने की कवायद में है। हालांकि भाजपा के लिए यह सब अकेले करना आसान नहीं होगा। ऐसे में हरियाणा और दिल्ली की तरह आरएसएसै बंगाल में भी उसकी ढाल बनने की कोशिश कर रहा है।