पिकनिक मनाने गए दो युवक नहाते वक्त नदी में डूबे, एसडीईआरएफ की टीम कर रही तलाश

दमोह। दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में आज दोपहर सुनार नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक नहाते समय डूब गए। डूबने वाले युवकों में बजरिया वार्ड कसाई मंडी निवासी आबिद कुरैशी और माजिद कुरैशी शामिल हैं।

                               युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने तुरंत परिजन को सूचना दी। परिजन ने नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस को जानकारी दी। चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने एसडीआरएफ को सूचित किया। एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। नदी की लंबाई अधिक होने से भी खोज में दिक्कत हो रही है। इधर युवकों के डूबने की खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post