गुरुग्राम में लूट करने पहुंचे एमपी के पांच बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल-चाकू बरामद

 

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने आज पांच युवकों को लूट की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी राहगीरों को हथियार के बल पर लूटने की योजना बना रहे थे।

                             पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टलए एक बटन वाला चाकूए एक लोहे की छीनीए एक लोहे की रॉड और एक टॉर्च बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में रामबाबू, लाडू उर्फ भोलाए शिवा, अक्षय और राहुल शामिल हैं। रामबाबू, लाडू और शिवा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मरोड़ वाली माता गांव के रहने वाले हैं। अक्षय और राहुल खानदवा जिले के बोर और जूनपानी गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने उद्योग विहार क्षेत्र में लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने थाना उद्योग विहार में मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। रामबाबू पर गुरुग्राम में चोरी और मध्य प्रदेश में पशु क्रूरता का मामला दर्ज है। अक्षय पर गुरुग्राम और महाराष्ट्र में चोरी के मामले हैं। लाडू पर झज्जर में शस्त्र अधिनियम का मामला है। शिवा पर मध्य प्रदेश में चोरी के दो और एक्साइज एक्ट का एक मामला है। राहुल पर मध्य प्रदेश में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post