जबलपुर : गहोई शिक्षा प्रसार समिति (अभा) की आमसभा -साधारण सभा का आयोजन, लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

जबलपुर। गहोई शिक्षा प्रसार समिति (अ.भा.) की साधारण सभा, तक्षशिला इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर के उमंग सभागार में आज रविवार 7 सितम्बर को डॉ अरुण सरावगी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ अरुण सरावगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं अरुण खर्द, कोषाध्यक्ष सुभाषचन्द्र रावत , इं कमल कांत गुप्ता बहरे मंत्री, एडवोकेट उत्तम चंद गुप्ता विलैया वरिष्ठ सहमंत्री,,इं संतोष सिपौलया कनिष्ठ सहमंत्री, एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता पिपरसानिया विधि सलाहकार, डॉ श्रीकृष्ण विलैया अंकेक्षक को मंचासीन कराकर सभी का स्वागत कराया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात सभा प्रारंभ की गई। पूर्व आमसभा की कार्यवाही का वाचन मंत्री द्वारा किया गया, वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्यय विवरण कोषाध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र रावत द्वारा एवं सालाना प्रतिवेदन मंत्री द्वारा  वाचन किया गया। 

सभा द्वारा संशोधित आजीवन सदस्यता शुल्क 2100 रुपये निर्धारित किया गया। कुछ पदों का पदनाम परिवर्तन का सदन द्वारा स्वीकृति दी गई। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अरूण सरावगी जी ने कहा कि भविष्य में छात्रवृत्ति राशि प्रति छात्रा 6000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का प्रयास किया जा रहा है। आपने सभी उदारमना दानदाताओं से आग्रह कि संस्था को अधिकाधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि संस्था के उद्देश्यों पूर्ति की हो सके। तक्षशिला प्रबंधन को सभागार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम में गहोई शिक्षा प्रसार समिति अ भा की  ओर से गहोई वैश्य समाज पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, पंचगणों, नारी मंडल के पदाधिकारियों गहोई वैश्य एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री, संस्था के संरक्षक सदस्य, उदारमना दानदाताओं, नये आजीवन सदस्यों का सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन एडवोकेट उत्तम चंद गुप्ता विलैया वरिष्ठ सहमंत्री ने किया। संस्थापक सदस्य श्री मदनमोहन मोर जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अध्यक्ष महोदय की अनुमति से स्वल्पाहार उपरांत सभा समाप्ति की घोषणा की गई। समारोह संस्था के पदाधिकारी गण, सदस्य गण,बाहर से आये आमंत्रित गण, गणमान्य सदस्य, मात्र शक्ति, मीडिया की भी उपस्थिति रही। इं कमल कांत गुप्ता बहरे, मंत्री, गहोई शिक्षा प्रसार समिति अ भा जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post