' प्रभात ' पर हमले से उखड़ा साहू समाज, कहा- पुलिस कर रही गुंडागर्दी, देखें वीडियो



जबलपुर।
पूर्व महापौर प्रभात साहू पर पुलिस कर्मी के द्वारा वॉकी-टॉकी से किए गए हमले पर साहू समाज उखड़ गया है। साहू समाज ने शनिवार को एकजुट होकर पुलिस के वरिष्ट अफसरों से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से समाज ने यह मांग की है कि हमलावर पुलिसकर्मी को निलंबित नहीं बल्कि बर्खास्त किया जाना चाहिए। समाज के सचिव वीरेन्द्र साहू ने पुलिस पर गुंडागर्दी का खुला आरोप लगाया है। इन्होंने बताया कि वाहन चैकिंग के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वाहन चालकों से अभद्रता की जाती है। वसूली का एक जरिया बना लिया गया है। 


समाज के अन्य लोगों ने घंटाघर के समीप पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस कर्मी के बर्खास्तगी की मांग की है। इसमें महिलाओं ने भी कहा है कि उनके समाज के जिम्मेदार पर इस तरह का आघात हो रहा है तो सामान्य जनता की हालत क्या होती होगी। मौके पर पुलिस विभाग के एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने समाज का ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post