जबलपुर-दमोह स्टेट हाइवे पर दिखी 'तेंदुआ फेमिली ' !


जबलपुर।
जबलपुर-दमोह के स्टेट हाइवे पर बुधवार रात पाटन के पास चार तेंदुए नजर आए। तेंदुओं को देखकर कुछ वाहन चालक मौके से भाग गए थे और कुछ लोगों ने अपने वाहनों के अंदर से इनका वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी खबर अभी तक  पुष्टि नहीं करता है।

दमोह की ओर जा रहे अधारताल निवासी श्याम सिंह और अनिल गुप्ता ने बताया कि रात करीब 1 बजे का समय था, जहां अचानक सड़क पार करता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया था। इसे देखकर सामने चल रहे कार चालक ने अपना वाहन दु्रत गति से आगे बढ़ा दिया था। उधर, वे और उनके पीछे आ रही अन्य कार सवार ने वाहन की रफ्तार कम कर दी थी, जहां सड़क के किनारे झाड़ियों में तेंदुए के दो छोटे बच्चे भी नजर आए थे। मामले में वन विभाग से बातचीत कीग गई है, विभाग इसकी छानबीन कर रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post