एक समोसे ने चलवाई लाठी !


जबलपुर।
नाश्ते की होटल में एक ई-रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच जमकर लाठियां भांजी गई। यह वारदात बुधवार रात पुरवा रोड की है। इसमें चालक ने दुकानदार से नाश्ता खरीदा था। नाश्ते को कम पाकर उसने एक समोसा और देने कहा, जिसे लेकर दुकानदार के बीच विवाद हो गया था। 

संजीवनीनगर पुलिस ने बताया कि पुरवा निवासी रमेश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार रात लगभग 10 बजे सोनी पटैल की चाय नाश्ता होटल गया था। उसने सोनी को 40 रूपये देकर भजिया एवं समोसा देने के लिये कहा। सोनी ने उसे 2 समोसा एवं थौड़ी से भजिया दिये। उसने कहा कि थोड़े से भजिया दिये है,ं एक समोसा और दो। इसी बात को लेकर सोनी और उसके बीच गाली गलोज होने लगी। उसने गालियां देने से मना करने पर दुकानदार ने लाठी से हमलाकर सिर में चोट पहुंुचा दी।

इसी तरह अन्य वारदात में सिद्धनगर निवासी दीपक चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिसनहारी मढ़िया चौराहा में सब्जी की दुकान लगाता है। रात लगभग 10-15 बजे वह सब्जी दुकान पर था, तभी मोनू चक्रवर्ती, रोहित चक्रवत, सौरभ चक्रवर्ती तीनों निवासी कुम्हार मोहल्ला गढ़ा के उसके पास आकर शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मागने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों उसके साथ गाली गलोज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुये हाथमुक्कों से मारपीट करने लगे, रोहित चक्रवर्ती ने किसी नुकीली चीज से हमलाकर उसके सीना एवं जांघ  में चोट पहुंचा दी भाग गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post