जबलपुर। मझौली में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक डम्पर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस डम्पर मालिक की छानबीन कर रही है।
मझौली पुलिस ने बताया कि इंद्राना चौकी को शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम सलहटी खमरिया की ओर से 6 चका ट्रक डम्फर में बिना रायल्टी के भरकर रेत विक्रय हेतु इंद्राना की ओर आ रहा है। सूचना पर सिलहटी तिराहा इंद्राना में दबिश दी गई। डम्पर रोका पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम मोना लाल बर्मन बताया। डम्पर में लोड रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर नहीं होना बताते हुये वाहन मालिक अमरजीत सिंह राजपूत निवासी उखरी थाना कोतवाली के कहने पर रेत भरकर ले जाना बताया।