छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं व साधुसंतों से भरी एक जीप बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। एक शख्स का देर रात तक पता नहीं चल सका।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चित्रकू ट निवासी संत-महात्मा धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा के लिए निकले थे। सभी लोग बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने के लिए जीप से चित्रकूट के लिए रवाना हुए। जीप शाम 7 बजे के लगभग कार बैतूल स्टेट हाईवे से आगे बढ़ रही थी। टेमनी खुर्द के समीप टायर फटने से जीप अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। जीप के गिरते हुए श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। 3 साधुओं को एम्बुलेंस से मोहखेड़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। डाक्टरों का कहना था कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
बालाजीपुरम धाम से चित्रकूट लौट रहे थे संत-
चित्रकूट के निवासी संत बैतूल के बालाजीपुरम धाम दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे के बाद तीन घायल संतों को लाया गया था। उनका प्राथमिक इलाज किया गया। बाकी तीन पहले से ही ब्रेन डेड थे।
घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद
हादसे में तीन घायल संतों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से आए संतों के साथ दु:खद हादसा हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी उनके माध्यम से मुझे जानकारी ली है।
हादसे में इनकी गई जान-
-राकेश गिरी पिता गिरधारी
-मलखान गिरी पिता मेवा
-गुलाब गिरी पिता नत्थू
हादसे में घायल हुए संत-
-राकेश गिरी पिता छिंदी
-शिवपूजन गिरी पिता मुंशी गिरी
-मार्तण्ड गिरी पिता शिवपूजन गिरी
Tags
madhya-pradesh