धनबाद/भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिये नई ट्रेन का इंतजार कर रहे धनबाद के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन नई ट्रेन जल्द चलेगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। दोनों ओर से ट्रेन का टाइम टेबल भी निर्धारित हो गया है।
यह रहेगी ट्रेन की टाइमिंग
धनबाद से चलने वाली ट्रेन हर सप्ताह बुधवार, शनिवार व रविवार एवं भोपाल से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 7:20 पर चल कर अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में भोपाल से रात 8:55 पर चल कर अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद आएगी। वर्तमान में अधिकतर ट्रेनें शाम या रात में भोपाल पहुंचती हैं। शीघ्र ही परिचालन तिथि की घोषणा हो जाएगी।
सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर होकर चलेगी नई ट्रेन
धनबाद-भोपाल त्रिसाप्ताहिक ट्रेन हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के मार्ग से चलाई जाएगी। धनबाद से फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, बीना, गंजबासौदा व विदिशा होकर भोपाल तक जाएगी।