स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में रहने वाला बदमाश अज्जू कोल अक्सर लोगों को परेशान करता रहा है। इसके खिलाफ कई बार रांझी थाना पुलिस में शिकायतें की गईं, इसके बाद भी उसने अपनी हरकतें नहीं रोकी। बीती देर रात शराब के नशे में अज्जू कोल परशुराम बस्ती में हंगामा करने आया। इसी दौरान वह रचना चक्रवर्ती के घर में घुसा और मारपीट करते हुए बच्चों के पास रखा मोबाइल छीनकर भागने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट की। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और बदमाश की जमकर पिटाई की। हंगामा बढ़ते देख रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्जू कोल को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उसके साथ मौजूद साथी मुंडा मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्जू कोल और उसके साथियों का क्षेत्र में लंबे समय से आतंक है। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि शाम होते ही महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। पुलिस हिरासत में होने के बावजूद अज्जू कोल ने धमकी दी कि जैसे ही वह जेल से बाहर आएगाए लोगों को छोडऩे वाला नहीं है। पीडि़त महिलाओं ने पुलिस से उसकी कड़ी सजा देने की मांग की है।
Tags
jabalpur