जबलपुर। पनागर में रेलवे पुल के अंडरपास पर शुक्रवार शाम छत्तरपुर का रहने वाला बदमाश दीपक यादव ने पुरानी रंजिश पर मेडिकल स्टोर के संचालक रत्नेश साहू के सिर पर ऐसा चाकू चलाया कि वह फिसल गया और उसके गले में जा घुसा। मौके पर घायल के परिचित को आता देखकर आरोपी भाग गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पनागर पुलिस ने बताया कि छत्तरपुर निवासी रत्नेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह देवरी इमलई तिराहा में मेडिकल की दुकान चलाता है। शाम लगभग 4 बजे अपने घर से अपनी मेडिकल दुकान देवरी जाने के लिये निकला था। जैसे ही रेल्वे पुल के नीचे पठानी मोहल्ला पनागर पहुंचा। अंडरपास में पानी भरे होने से उसने अपनी गाड़ी रोकी। तभी सामने से छत्तरपुर निवासी दीपक यादव, जिससे उसका पुराना विवाद चल रहा है, आया एवं पुरानी बात को लेकर दीपक यादव उसके साथ गाली गलौज करते हुये केस में राजीनामा करो कहकर धमकाते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया। उसने अपना बचाव करते हुये वह पीछे हटा तो चाकू उसकी गर्दन में लगा था।