परियोजना अधिकारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, सहायिका को ज्वाइनिंग कराने मांगे थे रुपए

रीवा। रीवा लोकायुक्त की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के  परियोजना अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह सहायिका की नियुक्ति के लिए रुपए मांग रहा था। आंगनबाड़ी सहायिका ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर की थी। इसके बाद आज गुरुवार को लोकायुक्त की टीम के द्वारा ट्रैप की कार्यवाही की गई है।

                             इस संबंध में लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि आवेदक राहुल सेन ने बताया कि उसकी पत्नी का आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ है। पत्नी की ज्वाइनिंग के लिए महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा के द्वारा ज्वाइनिंग करवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। फरियादी की शिकायत पर पहले लोकायुक्त की तरफ से उसका सत्यापन किया गया। जहां शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद पीडि़त ने शेष नारायण मिश्रा को आफिस पहुंचकर रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर परियोजना अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूछताछ जारी है। आरोपी पर प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post