कोटा. 8वें वेतन आयोग की घोषणा के पश्चात उसके गठन में हो रही अनावश्यक देरी के खिलाफ ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के आव्हान पर आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कोटा मंडल ने विशाल रैली निकालकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।
सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आज देशभर में रेलकर्मचारियों ने लाल झंडे के बैनर तले आठवे वेतन आयोग के गठन के लिये प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को चेतावनी दी। कोटा मंडल यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मंडल के विभिन्न विभागों के रेलकर्मचारी यूनियन कार्यालय में एकत्रित होकर विशाल रैली के रूप में भीमगंजमंडी मुख्य बाजार से होते हुये मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे एवं जोरदार नारों के साथ अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई आम सभा को संबोधित करते हुये महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि सरकार ने सिर्फ वेतन आयोग की घोषणा कर इतिश्री कर ली जिसे रेलकर्मचारी बिलकुल भी स्वीकार नहीं करेगा तथा आरपार की लड़ाई करने के लिये कमर कस चुका है। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ रहा है साथ ही कार्यरत कर्मचारियों पर भी कार्य का अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, ऐसी परिस्थिति में भी रेलकर्मचारी तन-मन से रेल सेवा कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा वेतन आयोग के गठन में अनावश्यक देरी से कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है इसलिये मजबूर होकर फैडरेशन को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है और जल्द ही सरकार ने अगर वेतन आयोग का गठन नहीं किया तो रेलकर्मचारी रेल रोको आन्दोलन को मजबूर हो जिसकी जवाबदारी केन्द्र सरकार की होगी। इस आशय की मांग का ज्ञापन भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम मंडल रेल प्रबंधक महोदय को दिया गया।
आज विशेष रूप से स्टेशन मास्टर, शंटिंग मास्टर, टीएनसी एवं पोईन्समैन कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी रोष व्याप्त था. कॉमरेड मुकेश गालव ने मंडल के अधिकारियों से मांग की कि इन कर्मचारियों की कार्यदशा में सुधार किया जाये, साथ ही मंडल के लिपिकीय स्टाफ की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाये। इस संवर्ग के कर्मचारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक के नाम दिया गया।
आमसभा को इन्होंने संबोधित किया
आम सभा को जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, आशाराम मीणा, अनिल मीणा, ने भी संबोधित किया। तथा सभा का संचालन सहायक महामंत्री नरेश मालव ने किया। इस अवसर पर सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, मनीष मीणा, आशिष कटारा, मनोज गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, कमलेश मीणा, आई.डी.दुबे, मस्तराम, ओ.पी.कश्यप, दीपक राठौर, सुनील झा, देवेन्द्र पाल, गोविन्द कुमार, सोनू मेघवाल, गोविन्द तांडी, बृजेश सिसोदिया, बी.डी.रज्जक, राकेश कुमार, नरेन्द्र, देवीलाल जाट, रामकेश, जितेन्द्र चाहर, ज्ञान दिक्षित, ज्योति शर्मा, सुशमा राठौर, गीता पेशवानी, बबिता, संतरा, रेखा, नेहा गुप्ता, अनुराधा, उर्मीला, इन्द्रा सहित 800 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे।