नई दिल्ली। मानदंडों औऱ नियमों का उल्लंघन करने वाले 474 और दलों को सूची से हटा दिया गया है। गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग की तरफ से शुक्रवार 19 सितम्बर को जारी बयान में कहा गया, पिछले छह वर्षों में चुनाव नहीं लडऩे समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने के कारण 474 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है।
छह राष्ट्रीय और 67 राज्य स्तरीय पार्टियां
निर्वाचन आयोग ने बताया कि हाल तक 2,520 आरयूपीपी थे। डी-लिस्टिंग प्रक्रिया के बाद, 2,046 आरयूपीपी बचे हैं। इनमें छह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और 67 राज्य स्तरीय दल हैं।