सेंसेक्स 388 अंक गिरा, निफ्टी 97 अंक लुढ़का, एफएमसीजी और आईटी शेयर्स गिरे

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,327 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। वहीं, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और आईटी शेयरों में बिकवाली रही।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 18 सितंबर को सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83,014 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही, ये 25,424 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में फार्मा और हेल्थकेयर के शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। जोमैटो, सनफार्मा, इंफोसिस, और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर 3 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post