स्टेट जीएसटी की टीम ने कटनी में नंद ट्रांसपोर्ट, मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट और अनिल कुशवाहा के 4 ट्रकों को जब्त किया। दो हफ्ते की जांच में पता चला कि व्यापारी बिना वैध बिल या बिल्टी के सामान भेज रहे थे। जनता से जीएसटी वसूलने वाले कई व्यापारी सरकार से टैक्स की चोरी कर रहे थे। एसटीओ चंद्रकुंवर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर में वाहनों की जांच की। दो दिन में 45 गाडिय़ों की जांच हुई। इनमें से 14 गाडिय़ों में गड़बड़ी मिली। इन गाडिय़ों में कपड़े, कंबल, सौंदर्य प्रसाधन और परचून का सामान था। हर कार्टन को खोलकर बिलों से मिलान किया गया। जीएसटी टीम के अनुसार यह एक अभियान में वसूली गई अब तक की सबसे बड़ी पेनाल्टी है। बिना बिल के सामान ले जा रहे ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों पर यह कार्रवाई की गई।