दिल्ली में धांय-धांय : पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, एक जवान शहीद

नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। पुलिस की कार्रवाई में गोगी गैंग के दो बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं और वे घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। इस तरह कुल 5 बदमाशों में से 3 को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। इस एनकाउंटर का नेतृत्व एसएचओ करुणा सागर ने किया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए बदमाश कुख्यात गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं। घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान घायल हुआ और एक जवान शहीद हो गया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोगी गैंग के कुछ सदस्य बुद्ध विहार इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर बुद्ध विहार पुलिस ने पंसाली रोड के पास नाकाबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। मौके से पुलिस ने एक कार, एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही ऑपरेशन कवच मुहिम का हिस्सा है। दो दिन पहले, 17 सितंबर को रोहिणी जिले में ही एक अन्य ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद किए गए थे। गोगी गैंग दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन अपराधों के लिए कुख्यात है। पिछले साल मई से लेकर इस साल मई तक दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच कई मुठभेड़ हो चुकी हैं।

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। डीसीपी (रोहिणी) ने कहा कि यह ऑपरेशन दिल्ली को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। बरामद कार एनएसपी क्षेत्र से चोरी की गई थी और बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच भी शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन आघात के तहत बीती रात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की टीम ने दबिश दी। इस दौरान विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 13 पिस्टल और 20 चाकू भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन देर रात तक चला और एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई कर गैंगस्टरों के नेटवर्क को कमजोर करने की कोशिश की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post