MP- अमृत भारत स्टेशन के तहत होना था हरदा रेलवे स्टेशन का विस्तार, प्रशासन ने 5 दुकानें तोड़ी

हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण में बनी 5 दुकानों को आज 20 अगस्त बुधवार की सुबह प्रशासन ने हटा दिया। ये कार्रवाई अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए की गई। 

इस स्थान पर करीब 40 सालों से 45 दुकानें संचालित हो रही थीं। कुछ दुकानदारों को नगर पालिका की नजूल भूमि पर लीज दी गई थी। बाकी दुकानों से नगर पालिका किराया वसूल रही थी। इससे पूर्व 23 जून को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से 40 दुकानें हटाई थीं।

दुकानदारों ने खुद हटाया सामान

नगर पालिका के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि बची हुई दुकानों को हटाने के लिए मंगलवार को मुनादी कराई गई। दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान हटा लिया। बुधवार सुबह तहसीलदार राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में बाकी पांच दुकानें तोड़ी गईं।

दुकानदार जबलपुर हाईकोर्ट गए थे

दुकानदारों को नगर पालिका और प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी किए थे। कुछ दुकानदार जबलपुर हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने प्रशासन को सुनवाई का निर्देश दिया। सक्षम कोर्ट में सुनवाई के बाद दुकानदारों को 19 अगस्त शाम 5 बजे तक दुकानें खाली करने को कहा गया। एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की मौजूदगी में पांचों दुकानों का अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post