इस आपात स्थिति में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (डबलूसीआरईयू)के महासचिव एवं ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महासचिव मुकेश गालव एवं मण्डल कोषाध्यक्ष ईरशाद खान के नेतृत्व में संगठन ने राहत की पहल की ।
यूनियन द्वारा प्रभावित कर्मचारियों व उनके परिवारों को फूड पैकेट वितरित किए गए। एंव श्री मुकेश गालव द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कोटा से वार्ता कर कॉलोनी परिसर में कैम्पिंग कोच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, ताकि प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत मिल सके। मुकेश गालव, इरशाद खान, सलीम खान सहित यूनियन के प्रतिनिधियों ने पूरी कॉलोनी का निरीक्षण करा गया और अरनेठा स्टेशन कर्मचारियों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए सुझाव दिए।श्री गालव ने कहा की -एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू का संकल्प है कि हर परिस्थिति में रेलवे कर्मचारियों के साथ खड़े रहें और उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाए। यूनियन के इस मानवीय कदम की स्थानीय कर्मचारियों ने सराहना की और संगठन को धन्यवाद दिया।