रेल कालोनी में 4 फीट तक पानी भरा, WCREU राहत पहुंचाने फील्ड में उतरी, फूड पैकेज व अन्य सामग्रियां की वितरित


कोटा. राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कापरेन, अरनेठा क्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कापरेन रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी में लगभग 4 फीट पानी भर गया है, जहां 60 अधिक रेलवे कर्मचारियों के परिवार निवास करते है।

इस आपात स्थिति में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन (डबलूसीआरईयू)के महासचिव एवं ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महासचिव मुकेश गालव एवं मण्डल कोषाध्यक्ष ईरशाद खान के नेतृत्व में संगठन ने राहत की पहल की ।

यूनियन  द्वारा प्रभावित कर्मचारियों व उनके परिवारों को फूड पैकेट वितरित किए गए। एंव श्री मुकेश गालव द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कोटा से वार्ता कर कॉलोनी परिसर में कैम्पिंग कोच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, ताकि प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत मिल सके। मुकेश गालव, इरशाद खान, सलीम खान सहित यूनियन के प्रतिनिधियों ने पूरी कॉलोनी का निरीक्षण करा गया और अरनेठा स्टेशन कर्मचारियों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए सुझाव दिए।

श्री गालव ने कहा की -एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू का संकल्प है कि हर परिस्थिति में रेलवे कर्मचारियों के साथ खड़े रहें और उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाए। यूनियन के इस मानवीय कदम की स्थानीय कर्मचारियों ने सराहना की और संगठन को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post