जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन से पूर्व ही प्रदेश सरकार ने अलोकतांत्रिक रवैया अपनाते हुए एनएसयूआई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया। क्राइम ब्रांच ने NSUI जिला अध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश पदाधिकारी अदनान अंसारी, नीलेश महार, एज़ाज़ अंसारी, मोहम्मद अली,अनुराग शुक्ला अनुज यादव, अचलनाथ चौधरी सहित अन्य को हिरासत में ले लिया।
सचिन रजक ने कहा, यह गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष और छात्रों की आवाज़ को इस प्रकार दबाना गंभीर चिंता का विषय है और यह संविधान की मूल भावना के प्रतिकूल है।प्रदेश पदाधिकारी अदनान अंसारी व शफी खान ने कहा मोहन यादव जब भी असहज होता है, पुलिस की आड़ लेता है। मुख्यमंत्री का यह डर साफ़ दिखाता है कि वे युवाओं और छात्रों की आवाज़ से घबराए हुए हैं।