बरगी के रैपुरा तिराहे पर हादसा, मरीज भाई गंभीर
जबलपुर। बरगी के रैपुरा गांव से शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से बीमार चचेरे भाई को इलाज के लिए ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बीमार भाई को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी चालक की धरपकड़ के लिए आसपास के थानों को सूचना भेज दी है।
बरगी पुलिस ने बताया कि रैपुरा गांव के रहने वाले सोनू चौधरी ने सूचना दी थी कि शुक्रवार को उसका बेटा लेखराम चौधरी उसके भतीजे पड़ाव टोला निवासी रमेश चोधरी को मोटर सायकल में इलाज कराने बरगी जा रहा था। रैपुरा तिराह के पास लगभग 11-30 बजेे स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 जेड जेड 5220 के चालक ने तेज गति से टक्कर मार दी। दुर्घटना में लेखराम कार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, कार की टक्कर से रमेश उछल गया था, जिसके हाथ-पैर में चोटें आई थी। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेजा और रमेश को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती किया है।