रेलवे ने जबलपुर में खोला हॉली-डे होम्स आश्रय, पमरे की जीएम ने किया उद्घाटन

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर में रेल प्रशासन ने रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉली डे होम्स का शुभारंभ किया है। इस हॉलीडे होम्स की सुविधा रेल कर्मचारी जबलपुर प्रवास पर उठा सकेंगे.

दिनांक 20 अगस्त 2025 को पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के नवनिर्मित होलीडे होम 'आश्रय' का उद्घाटन महाप्रबंधक महोदय श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय जी के करकमलो से  मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा की उपस्थिति में फीता काटकर संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस डी पाटीदार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री वरुण चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री संदीप शर्माश्री शचिपति नंदन एवम जबलपुर मुख्यालय के सभी  विभागाध्यक्ष, मंडल के शाखा अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त यूनियन एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। रेल्वे कर्मचारियों के अवकाश पर भ्रमण के लिए नवनिर्मित हॉलिडे होम में डबल बेड वाले 06 रूम तथा एक डॉरमेट्री जिसमें 04 बेड की व्यवस्था है । प्रत्येक रूम मे AC के साथ , अलमारी कुर्सी, टेबल गीजर  इत्यादि की  व्यवस्था से सुसज्जित है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post