फ्लाई ओवर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी : आज रात 12 बजे से 23 अगस्त तक गुलजार होटल मार्ग रहेगा डायवर्ट

जबलपुर। आगामी 23 जुलाई को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का लोकार्पण कार्यक्रम है, जिसके चलते फाइनल टच दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के कारण गुलाजर होटल वाला मार्ग आज रात 12 बजे से आगामी 23 अगस्त तक डायवर्ट किया गया है.

परियोजना निदेशक एनएचएआई अमृत लाल साहू ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 23 अगस्त को जबलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं मदनमहल से दमोह नाका फ्लाईओवर के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इसी क्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा जबलपुर में गुलजार होटल के सामने स्थित वर्तमान चारलेन सड़क पर प्रस्तावित कार्यकम का वेन्यू स्थल निर्धारित किया गया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई श्री साहू ने कहा कि आज 20 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 23 अगस्त को कार्यक्रम संपन्न होने तक निर्धारित स्थल गुलजार होटल के सामने स्थित मदनमहल चौक से शास्त्री ब्रिज चौक तक के यातायात को डायवर्ट किया जाकर अन्य दिशा में सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post