जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष व सेवानिवृत्त लोको पायलट एसके गुप्ता का सोमवार 18 अगस्त को मेरठ में निधन हो गया।
उनके निधन से रेल कर्मचारियों, एम्पलाइज यूनियन सहित उनके मित्रों में शोक की लहर फैल गई है। श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना की है कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे ।