अखाड़े में उतरे रेलवे के पहलवान, तीन महिला पहलवान भी शामिल


अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ

जबलपुर।  36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री द्वारा किया गया। रेलवे स्टेडियम में महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, राजीव कुमार यादव मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, उपमहानिरीक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। कुश्ती प्रतियोगिता 18 से 20 अगस्त तक आयोजित की गई है। 

मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार खत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल शरीर को ऊर्जावान बनाते हैं और व्यक्ति के चरित्र निर्माण में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं। रेल प्रशासन का हमेशा से प्रयास रहा है कि समय.समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय, जिससे हमारे कर्मचारियों में शारीरिक स्फूर्ति एवं मानसिक ताजगी बानी रहे। खेलों के माध्यम से वेए एकजुटता, टीम भावना और कम्पटीशन का अनुभव प्राप्त करेगें।

प्रतियोगिता में 08 विभिन्न क्षेत्रीय रेलोंए उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे की टीमों के 71 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इसमें 03 महिला खिलाड़ी भी शामिल है। उक्त प्रतियोगिता 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा भारवर्ग फ्री स्टाइल में आयोजित की जायेगी।

उद्घाटन समारोह के दिन खेले गए मुकाबले : 70 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) में पहलवान नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), ने कर्मवीर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को 05/00 से, पहलवान नवीन (उत्तर रेलवे) ने मोहित (उत्तर पश्चिम रेलवे) को 08/00 से, पहलवान शिवमान (पश्चिम मध्य रेलवे) ने रामअवध को 07/02 से, पहलवान जयवीर (उत्तर रेलवे) ने वालकिशन (उत्तर मध्य रेलवे) को 07/05 से तथा नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने नवीन (उत्तर रेलवे), को 06/02 से हराया।

कुश्ती प्रतियोगिता में 74 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 79 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 92 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) एवं 97 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) के भी मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मैचों का संचालन राष्ट्रीय स्तर के रैफरियों द्वारा किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post