रील का जुनून : उफनाती नहर में आलिंगनबद्ध होकर कूदे दम्पति, देखें वीडियो



जबलपुर।
 रील का जुनून और रातों रात पब्लिसिटी पाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि दम्पति ने आत्मघाती कदम उठाया है लेकिन बाद वे उफनाती नहर में तैरते हुए बाहर आ जाते हैं।

एक्स पर वायरल वीडियो में यह सामने आया है कि एक कपल हैं, जो नहर के पिलर पर खड़े हैं और क्षण भर में आलिंगनबद्ध हो रहे हैं... और देखते-देखते पानी में छलांग लगा देते हैैं। इस नजारे को देखने के लिए ढेरों लोग खड़े हुए हैं। तमाशबीन पानी में इस डाइव को रोकने आगे नहीं आ रहे हैं और न ही किसी को रोकते हुए देखा जा रहा है।

यह वीडियो भले ही एक्स पर मौज-मस्ती के लिए वायरल किया जा रहा है लेकिन ' खबर अभी तक ' ऐसे वीडियो को खारिज करता है, जिसमें जान को खतरा है और न ही ऐसे वीडियों की पुष्टि कर रहा है। वीडियो दिखाने का हमारा मकसद यही है कि कोई भी ऐसे स्टेप न उठाए। ऐसे वीडियो की छानबीन करके पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई की जानी चाहिए। 

गौरतलब है कि ऐसे वीडियो में तिलवाराघाट के छोटे पुल से छलांग लगाने वाले दो युवकों की मौत हो चुकी है। वीडियो में यह सामने आया था कि एक युवक छलांग लगाने तैयार था। छलांग लगाने वाला दूसरे से कह रहा था कि वीडियो ठीक आ रहा है... और देखते-देखते वह पानी में कूद गया था। जब वह पानी में डूबने लगा था तो वीडियो बना रहा उसका साथी उसे बचाने नर्मदा नदी में कूदा था, हुआ क्या... दोनों पानी में डूब गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post